पुणे महाराष्ट्र मे मल्टीनेशनल कंपनी में सेवाएं देने वाले युवा दंपति ने पहली बार अपने वोट का किया प्रयोग।
दुर्ग छत्तीसगढ़// पुणे महाराष्ट्र मे मल्टीनेशनल कंपनी में सेवाएं देने वाले सेक्टर 01 सडक ,02 क्वार्टर नंबर 18 बी निवासी युवा दंपति ने आज पहली बार अपने वोट का प्रयोग किया। कुंवर अश्वनी सिंह उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रत्यूषा सिंह मतदान करने के लिए बोइंग से पुणे से रायपुर आए और इंग्लिश मीडियम मिडिल स्कूल सेक्टर 1 के बूथ क्रमांक 88 में लम्बी लाईन में लग कर संध्या 5:00 बजे के करीब मतदान किया सिंह दंपति पहले सुबह कि बोइंग से पुणे से रायपुर आने वाले थे 16 तारीख की संध्या अचानक इंडिगो कंपनी की बोईंग रि शेड्यूल हो गई और सुबह आने के बजाय बोइंग 3:30 बजे करीब रायपुर एयरपोर्ट आई जहां से युवा दंपत्ति अपने घर जाने के बजाय पहले मतदान केंद्र गये और अपने मतों का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाई। कुंवर अश्वनी सिंह इसके पूर्व एक बार मतदान में हिस्सा ले चुके हैं लेकिन श्रीमती सिंह का पहली बार मतदान करने का मौका था मतदान करने के उपरांत श्रीमती प्रत्यूषा सिंह का कहना है कि उन्होंने पहली बार मतदान में हिस्सा लिया है उन्हें इसका अच्छा अनुभव मिला मतदान कैसे करना है इसका भी उन्होंने लुफ्त उठाया उनका कहना है कि हर वोटर को अपने वोट का उपयोग करना