छत्तीसगढ़दुर्ग जिलादुर्ग शहर

वार्ड नंबर 10 से युवा कांग्रेस प्रत्याशी दीपेश देवांगन करेंगे वार्ड का बदलाव, 20 सालों में जो विकास भाजपा ने नहीं किया वह विकास करेंगी कांग्रेस!

युवा कांग्रेस प्रत्याशी दीपेश देवांगन करेंगे वार्ड का बदलाव,जीत के बाद शंकर नगर को पूर्ण रूप से अपराध मुक्त बनाने का किया वादा

जनता चाहती है इस बार बदलाव युवा पार्षद के रूप में देखना चाहती है, दिपेश देवांगन कांग्रेस प्रत्याशी!


ind24tv.com// नगरी निकाय चुनाव की तैयारी दुर्ग शहर में शुरू हो गई है,, टिकट फाइनल होने के बाद हर प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में जीत के लिए जोर लगा रहा है,,, इसी कड़ी में दुर्ग शहर के वार्ड क्रमांक 10 में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में दीपेश देवांगन चुनाव लड़ रहे हैं,, आपको बता दे की दीपेश देवांगन 2007 से कांग्रेस पार्टी से जुड़कर कार्य कर रहे हैं साथ ही वह देवांगन समाज व सार्वजनिक सरस्वती उत्सव समिति शंकर नगर से भी जुड़े हुए हैं,,, वार्ड क्रमांक 10 शंकर नगर की जनता इस बार युवा पार्षद के रूप में दीपेश देवांगन को देखना चाहती है ताकि इस वार्ड में विकास कार्य तेजी से हो सके और आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य हो,, दीपेश देवांगन ने वार्ड क्रमांक 10 के लोगों को पूर्ण आश्वासन दिया है
पूर्व मे कांग्रेस पार्टी की सरकार मे
शंकर नगर नाला का चौड़ीकरण, सीसी रोड और डामरीकरण रोड बनाया गया है


शंकर नगर को पूर्ण रूप से अपराध मुक्त बनाने का किया वादा!


आगामी दीपेश देवांगन के द्वारा पहल की जाएगी की हमारी पार्टी के आने के बाद महापौर और हम मिलकर नशा मुक्त शहर बनाएंगे,
चौक चौराहा में सीसीटीवी लगवाएंगे, शंकर नगर में जीत के आने के बाद एक पुलिस चौकी की भी मांग की जाएगी जिससे वहां हो रहे अपराधीक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके…

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button