राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

प्रधानमंत्री मोदी फिर बने विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता

Ind24tv.com// प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में सबसे ऊपर हैं। पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और हाल ही में चुने गए ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं की नवीनतम रैंकिंग मॉर्निंग कंसल्ट की तरफ से जारी की गई है। मॉर्निंग कंसल्ट एक वैश्विक निर्णय खुफिया फर्म है जो वैश्विक नेताओं के प्रमुख फैसलों पर नजर रखती है। जानकारी के मुताबिक इस सर्वे का आंकड़ा 8 से 14 जुलाई के बीच एकत्रित किया गया था।

टॉप-10 लोकप्रिय नेता

1. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (69 प्र.)

2. एंड्रेस मैन्युअल, राष्ट्रपति, मैक्सिको (63)

3 जेवियर माइली, राष्ट्रपति, अर्जेंटीना (60)

4. वियोला एमहर्ड, राष्ट्रपति, स्विट्जरलैंड (52)

5. साइमन हैरिस, पीएम आयरलैंड (47)

6. कीर स्टार्मर, पीएम, ब्रिटेन (45)

7. डोनाल्ड टस्क, पीएम, पोलैंड (45)

8. एंथनी अल्बानीज, पीएम, ऑस्ट्रेलिया (42)

9. पेड्रो सांचेज, पीएम, स्पेन (40)

10. जियोर्जिया मेलोनी, पीएम, इटली (40)

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button