छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

हनुमान जी के जन्मोत्सव पर, श्री राम एवं हनुमान जी के जयकारों से गूंज उठा पूरा दुर्ग शहर

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा श्रीहनुमान जी के जन्मोत्सव में हुआ सुंदरकांड पाठ, भंडारे का वितरण

दुर्ग, छत्तीसगढ़// विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं सकल हिंदू समाज के द्वारा भगवान श्रीहनुमान जी के जन्मोत्सव को लेकर
नगर सह सयोंजक बलदाऊ साहू के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के बजरंगी भाइयों के द्वारा सुबह से ही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के बजरंगी भाइयों मे एक अलग ही उत्साह था पूजन, हवन, आरती, का कार्यक्रम के पश्चात महा भंडारे का आयोजन उतई टेंपो स्टैंड मैं संगठन एवं सकल हिंदू समाज के सहयोग से किया गया। शाम 7बजे को श्री हनुमान जी महाराज की हनुमान चालीसा का पाठ 1100 दीपक का प्रज्वलन करने में मातृशक्ति का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। श्री हनुमान जी की आरती शिवम श्री हनुमान जी के भजन भजन मंडली के द्वारा किया गया

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विभाग सह संयोजक रामलोचन (राकेश) तिवारी जिला  सह मंत्री  विजय दुबे, जिला सह सयोंजक खेमलाल सेन, टिक्कू निषाद नगर सह संयोजक बलाऊ साहू, नगर उपाध्यक्ष रोशन गुप्ता, ग्रामीण सह संयोजक मिलाप पारकर, कमलेश, चमन, गौरव जैन, किशन, निकेश, राज साहू, पर्वत साहू, उमाशंकर, अभिजीत, तरुण, रोहित, शुभम खरोले, डोमन सोनकर, करतार सींग, हनी शर्मा, सविन चौड़े, डिस्को, यशवंत साहू, यशवंत चक्रधारी, जितेन्द्र चक्रधारी,अमित, डोमेंद्र साहू, जीतू, राहुल साहू, तरुण तेंदुलकर, संदीप साहू, लक्की चक्रधारी, अंकित साहू, गोविन्द कसेर, भानु कुंभकार, बिट्टू सिन्हा, गौरव विश्वकर्मा, दीपक साहू, तरेन्द्र साहू, जीतू गुप्ता, रोशन गुप्ता, ओमप्रकाश देवांगन, टिकेश देवांगन, कृष्णा कुंभकार, रोहित कुंभकार, सचिन साहू, प्रवीण ढीमर, राहुल साहू, संदीप साहू, पप्पू साहू, तोरण ढीमर, रवि साहू, युवराज पटेल, आर्यन गुप्ता, रोशन, डोमन, आदि बहुत से बजरंगी भाइयों के द्वारा एवं मातृशक्ति की बहने एवं माताओं की की सहयोग कार्यक्रम कि सोभा बढ़ गईं। श्रीराम जी के एवं श्रीहनुमान जी के जय कारो से पूरा शहर गूँजता रहा  ।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button