श्याम सिंह मरकाम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से भरतपुर सोनहत विधानसभा के लिए प्रबल दावेदार किसी राष्ट्रीय पार्टी से हो सकता है गठबंधन
अगर नहीं हुआ तो लड़ना तय आदिवासी समाज और गरीब जनता के सेवक श्याम मरकाम

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्याम सिंह मरकाम की ओर से टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे है। साफ स्वच्छ छवि के श्याम सिंह मरकाम जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले तथा हर वर्ग के सुख दुख में उनके साथ खड़े रहने वाले व्यक्ति है। यही वजह है कि हर वर्ग के लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा है। चूंकि भरतपुर सोनहत विधानसभा सीट विगत कई वर्षों से भाजपा और कांग्रेस का गढ़ बन चुकी है। भरतपुर सोनहत विधानसभा आदिवासी वर्ग बाहुल्य सीट है मरकाम की लोकप्रियता गोगपा को यह सीट दिलाने में मददगार साबित हो सकती है। हालांकि चुनाव के दौरान टिकट का फैसला हों गया है। टिकट मरकाम का फिक्स किया जातीय समीकरण के साथ विरोधियों पर भी नजर रखनी होती है क्यों कि जितना भी भूमि पूजन हुआ हैं और नारवा गरबा बारी के पैसों का और निर्माण पर भ्रष्टाचार तो उस पैसे से विरोधी पार्टी विकास की गंगा दिख तो रही नहीं पर दारू मुर्ग मसाला जरूर बटवायेगी और हमारे आदिवासी भाई को बरगला ने का काम करेंगे जिससे सावधान रहे और सतर्क रहे आदिवासी लोकप्रिय नेता पिछले विधानसभा में 27000 वोट पाकर तीसरे स्थान में थे इस बार श्याम मरकाम ने दावा किया है आदिवासी समाज और सभी वर्ग के गरीब जनता जीत दिलाएगा और अपने विधानसभा का सेवक बनकर रहूंगा