
रायपुर, छत्तीसगढ़// राजधानी के न्यू इंटरनेशनल टेनिस स्टेडियम में चल रहे एशियन अंडर-14 प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बना ली है। यह प्रतियोगिता एशियन टेनिस फेडरेशन एवं ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान छत्तीसगढ़ टेनिस संघ द्वारा आयोजित की जा रही है। संघ के महासचिव व टूर्नामेंट डायरेक्टर गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल 5 अप्रैल को होगा।
कोऑर्डिनेटर रुपेंद्र सिंह चौहान ने दूसरे दिन खेले गये मैच के परिणामों की जानकारी दी, इनमें बालक वर्ग में टॉप सीड प्रदनयेश शेलके ने ऋषिकेश माने को 6-1, 4-6, 6- 4, विवान मिर्धा ने सुमित उन्द्रे को 6-3,3-6 व 6-2 से, वरद उन्द्रे ने रणबीर सिंह संधू को 6-4, 6-2 से, हित कंडोरिया ने मनन राय को 6-2, 0-6, 6-2 से, प्रांजय सिवाच ने माधव दाधिच को 6-3, 2-6, 6-2 से, यूएसए के ईशान सुदर्शन ने उदय रेड्डी को 6-2, 6-1 से, विवान बड्सरिया ने अभ्युदय सिंह को 6-2, 6-0 से, अर्श वाल्के ने यश कुमार को 6-4, 6-3 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। इसी के बालिका वर्ग में श्रीनिति चौधरी ने अनुष्का मंडलवार को 6-3, 6-0 से, जाहन्वी तमिनीडी ने अन्वेषा धर को 6-1, 3-6, 6-2 से, परिणीता कुट्टी ने आहना दास को 6-1. 6-2से, अदया चौरसिया ने जाहन्वी चौधरी को 6-2, 6-4 से, धृति बंटूपली ने ईशा शर्मा को 6-3, 6-3 से, मारिया पटेल ने कनिष्का गोहिल को 6-0,6-1 से सृष्टि किरण ने पद्मप्रिया कुमार को 6-2,6-2 से तथा हर्षा ओरुगंती ने यशीथा इरेटी को 6-1.6-3 से हराकर क्वाटरफाइनल में जगह बनाई।