छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
देश में खुशहाली और आपसी भाईचारे की मिशाल पेश करते हुए सविधान दिवस पर निकाली सदभावना यात्रा

दुर्ग छत्तीसगढ़// दुर्ग के समता समाज के बैनर तले सविधान दिवस पर निकाली गई एकता यात्रा जिसमे वार्ड पार्षद अजीत वैध ने दिया संदेश संविधान दिवस के 74 वे वर्ष के अवसर पर एकतामई और सबमें समता रहे यैसा संदेश लेकर दुर्ग के वार्ड पार्षद अजीत वैध के नेतृत्व में एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई में आपसी भाईचारे और बाबा भीमराव आंबेडकर के बनाए सिद्धांतो को घर घर तक पहुंचाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर निकाली गई यात्रा में जगह जगह सभी लोगो के बीच संविधान की शपथ दिलाई गई, इस दौरान इस यात्रा में समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल होकर बाबा साहेब के बनाए सविधान को याद कर देश और दुनिया में खुशहाली की कामना की इस अवसर पर पार्षद अजीत वैध ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
