राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलान, 5 साल में 4 लाख नौकरी का रखा लक्ष्य

Ind24tv.com// राजस्थान सरकार का अगले पांच साल में विकास का रोडमैप और आने वाले 23 सालों के लिए राज्य सरकार का विजन सामने आ गया। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को विधानसभा में पहला पूर्ण बजट पेश किया। इसमें राज्य को लेकर 2047 तक का विजन और आगामी पांच साल का रोडमैप का खाका है। बजट में मुख्य रूप से पानी, बिजली, सड़क, वन विकास, पर्यटन, औद्योगिक विकास, कृषि, चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार और स्टार्टअप पर फोकस है। टैक्स के लिहाज से जनता पर कोई नया भार नहीं है, राहत जरूर मिली है। खाटूश्यामजी धाम के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया। पांच वर्ष में 4 लाख युवाओं को नौकरी और इस वित्तीय वर्ष 1 लाख युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य है। इसमें से 20 हजार नियुक्तियां दी जा चुकी हैं। पेयजल के लिए 20 हजार 370 करोड़ की 6 वृहद पेयजल परियोजनाओं के साथ ही 183 शहर व कस्बों में आगामी दो वर्ष में पेयजल व्यवस्था में सुधार के लिए 5180 करोड़ खर्च किए जाएंगे। दिया कुमारी ने 125 पेज के बजट भाषण में 192 बिन्दुओं के साथ इस वर्ष किए जाने वाले कामों का विवरण पेश किया

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button