20 रुपए की उधारी वापस न करने पर जमकर हुई पिटाई, साथ ही जान से मारने की मिली धमकी

दुर्ग, छत्तीसगढ// 20 रुपए की उधारी वापस नहीं करने पर आरोपियों ने प्रार्थिया के बेटे की जमकर पिटाई की। प्रार्थिया की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थिया सुरेखा ताई पानी टंकी के पास वार्ड नंबर 19 दुर्ग की निवासी है। वह झाडू पोछा का काम करती है। 25 जुन को उसका बडा लडका जयंत कुमार रोते रोते घर आया। जब प्रार्थिया उससे पूछी कि क्यो रो रहा है क्या हो गया तो उसने बताया कि वह मोहल्ले के यादव किराना दुकान में कोलड्रिंग, कुरकुरे खरीद कर वहीं पर खा रहा था। लगभग 11.30 बजे मोहल्ले का नीरज ताण्डी उर्फ टिल्लू ताण्डी उसके पास आया और पूर्व में उसके द्वारा उससे 20 रूपये उधार लिये हुए पैसा को वापस मांगा। जब प्रार्थिया के बेटे ने उससे कहा कि अभी मेरे पास पैसा नहीं है। तब नीरज ताण्डी उर्फ टिल्लू ने कहा कि तेरी औकात नहीं है। यह कहकर आरोपी ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। मारपीट से प्रार्थिया के बेटे जयंत को गले, पीठ मे चोंट आई ।