वार्ड पार्षद जीत के लिए, अब बिछिया पायल का सहारा…

ind24tv.com/cg// दुर्ग नगर निगम चुनाव में प्रचार अब अपने अनेकों रंग को दिखा रहा है, वार्ड प्रत्याशी तरह-तरह से अपने मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करते हैं, लोकतंत्र में अब यह आम बात हो गई, वहीं वार्ड नंबर 30 से कई प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं ऐसे में एक प्रत्याशी चर्चा के केन्द्र बिंदु है वहीं विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्याशी द्वारा अपने मतदाताओं को रिझाने के लिए बिछिया पायल उपहार स्वरूप प्रदान किया जा रहा है उपहार खुलेआम चुनावी मौसम में नहीं दिया जा सकता गुपचुप तरीके से यह कार्य होने की सूचना मिल रही है!
वार्ड के कुछ मतदाता बहनों ने नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर यह बात कही ऐसे में अब आने वाले 11 फरवरी के बीच प्रत्याशी किस तरह मतदाताओं को लुभाते हैं यह भी वार्ड में चर्चा का विषय है, परंतु वर्तमान स्थिति में बिछिया पायल के सहारे नगर निगम में प्रवेश का मार्ग अपनाने की चर्चा वार्ड नंबर 30 में जोरों से है देखना यह है कि 11 फरवरी को यह बिछिया पायल कितना काम करता है और मतदाता बिछिया पायल के बदले अपना अमूल्य अनमोल मत एक ऐसे प्रत्याशी को दे देंगे जिनके जिम्मे 5 साल वार्ड रहेगा! लोकतंत्र के पर्व में इसे सही नहीं माना जाता ठीक उसी तरह जिस तरह शराब या अन्य नगद लिफाफे किन्तु यह सब अब एक चुनावी हिस्सा मन ले तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी, और सही गलत का फैसला करने की जिम्मेदारी वार्ड के मतदाताओ के ऊपर है कि वो उपहार के बदले वोट दे या फिर कार्य को देख वोट दे!