छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

प्लेटफार्म नंबर 02 पर मिला शव ,जांच में जुटी जीआरपी पुलिस!


ind24tv.com दुर्ग// प्लेटफार्म नंबर 02 दुर्ग रेल्वे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह जीआरपी पुलिस दुर्ग को शव मिला है ।अज्ञात पुरुष के शव को पुलिस ने जिला अस्पताल के मर्चुरी में रख दिया है और उसके वारिसान की पतासाजी मे जुट गई है। जीआरपी चौकी के रमेश मिंज ने बताया कि सुबह प्लेटफार्म पर एक व्यक्ति के मृत पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के शव को मर्चुरी भिजवा दिया गया है। अज्ञात व्यक्ति ने बनियान और लंबा चड्ढा पहन रखा है। उसके पास से ऐसा कोई सामान नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button