
रायपुर छत्तीसगढ़// प्रदेश में बीते कुछ दिनों से शाम के समय मौसम का मिजाज ठंडा और गरज-चमक के साथ आंधी और बारिश का मौसम देखने को मिला तो वही दिन के समय हल्की धूप रहती थी, लेकिन आज से फिर गर्मी और बढ़ने वाला है, सामान्य तापमान में बढ़ोतरी होने वाली है। अब लोगो को चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
बस्तर संभाग में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानि मंगलवार से फिर मौसम करवट बदलने वाला है। आज से प्रदेश में गर्मी का दौर फिर से शुरु होने वाला है। तापमान में 2 से 4 डीग्री की वृद्धि होने की संभावना है, लेकिन मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के कुछ जिलों में आज हल्की बारिश की भी संभावनाएं जताई है।