छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

भाजपाइयों की संवेदनशीलता मर चुकी है – संगीता नायर

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा- महिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष संगीता नायर ने भाजपाइयों को असंवेदनशील बताया है। संगीता नायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग बलात्कार जैसे गंभीर मुद्दे पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

संगीता नायर ने कहा कि पिछले दिनों सुकमा के पोटा केबिन में हुई बच्ची से बलात्कार के मामले में भाजपाई प्रदर्शन करने का दिखावा कर रहे थे, जबकि उन्हें इस बात का कोई दुःख नहीं था। संगीता नायर ने कहा कि यदि उस बच्ची के लिए
••••••••••••••••••
भाजपाइयों के मन में जरा से भी संवेदनशीलता होती तो उसी कार्यक्रम स्थल पर वो हंसी-ठिठोली करते हुए अपने किसी कार्यकर्ता का जन्मदिन नहीं मनाते। इस तरह की हरकत से सपषट होता है कि भाजपा के मुंह में राम और बगल में छुरी है।

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
महिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष संगीता नायर ने मणिपुर की घटना पर बात करते हुए कहा कि वहां पर भाजपा की सरकार है, लेकिन अब तक वहां के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह हिंसा पर काबू नहीं पा सके हैं और ना ही केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने अब तक कोई माकूल एक्शन लिया है।

“““““““““““““““““`
संगीता नायर ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि बच्चियों के बलात्कार जैसे संवेदनशील मामले में भी भाजपा राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है और दिखावा करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम किये जा रही हैं, जबकि बलात्कार के आरोपी को जल्द ही प्रदेश की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
>>>>>>>>>>>>>>>

संगीता नायर ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंद्रह सालों तक प्रदेश में भाजपा की सरकार थी, तब बलात्कार के मामले कितने ज्यादा बढे हुए थे, लेकिन अब जब भूपेश सरकार के राज में बलात्कार के घटनाओं में कमी आयी है तो भाजपा को दुःख हो रहा है।
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
महिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष संगीता नायर ने कहा कि जिन भाजपाइयों ने ऐसे संवेदनशील मामले के बीच जन्मदिन मनाया उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button