छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

अनुष्का बनी मिस छत्तीसगढ़!

भिलाई//  महेन्द्रा रिसोर्ट दुर्ग में हुए मिस यूनिवर्स छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता में अनुष्का सोन मिस छत्तीसगढ़ और वाची पारख फर्स्ट फर्स्ट रनर अप रहीं है। इस दौरान विजेताओं को इलेक्ट्रानिक चैनल के सीईओ डॉ जगदीश चंद्र ने अपने हाथों से ताज पहनाकर सम्मानित किया। इसमें मिस एशिया पेसिफिक 2024 सोफिया सिंह जज बनकर पहुची थी। मिस इंडिया क्लासिक 2024 की स्टेट डायरेक्टर श्रीमती गीत सोन ने बताया कि डायरेक्टर निखिल आनंद के मार्गदर्शन में ग्लैमानंद के बैनर तले मिस यूनिवर्स छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इसमें कुल 13 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमे तीन राउंड हुए फाइनल राउंड में चार प्रतिभागी शामिल हुए। जिसमें अनुष्का सोन,वाची पारख,श्रुती झा,पल्लवी शर्मा थी। फायन राउंड में अनुष्का सोन को मिस छत्तीसगढ़ और वाची पारख फर्स्ट रनर अप घोषित किया गया। फाइनलिस्ट को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। इन्हें वैश्विक स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा। इस दौरान विजेताओं और एंकर को 11-11 हज़ार रुपये का पुरस्कार भी दिया गया।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button