राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

13 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जल्द होगा जारी

Ind24tv.com// प्रदेश में युवाओं को इस महीने रोजगार के काफी अवसर मिलेगे। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया में गति लाने के निर्देश दिए इसके बाद विभागों में काफी तेजी आई है। पिछले पंद्रह दिन में विभिन्न विभागों से समूह ग की भर्ती के लगभग 180 से अधिक अधियाचन यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएमएमसी) को मिले हैं। इसके आधार पर यह 13 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी करेगा।
लेखपाल, कनिष्ठ सहायक, आशुलिपिक, जेई भर्ती शामिल है।

आयोग स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत एएनएम के 4800 से अधिक पदों राजस्व विभाग के अंतर्गत लेखपाल के 4700 से अधिक पदों राज्य कर, राजस्व परिषद आदि विभागों में कनिष्ठ सहायक के 1100 से अधिक पदों के विज्ञापन जारी करने की तैयारी में है। इसी तरह आवास विकास व अन्य विभागों में जेई इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल के 500 से अधिक पदों पर उद्योग व उद्यम प्रोत्साहन आदि के 300 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। आयोग के अनुसार 10 जून से 25 जून के बीच विभागों ने 180 अलग-अलग भर्तियों के लिए अधियाचन भेजा है। यह लगभग 3300 से अधिक पदों के हैं। वहीं कुछ अन्य अभियाचन पर पहले से प्रक्रिया चल रही है। यह भी जल्द फाइनल हो जाएंगे। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने कहा कि विभागों के अधियाचन का परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button