छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

पुरानी रंजिश को लेकर हत्याकांड करने वाले फरार आरोपियों को तलाश रही पुलिस

दुर्ग, छत्तीसगढ़// दुर्ग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गंजपारा में मंगलवार की रात को सरेआम बस स्टैंड पर आरोपियों ने चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर ठेकेदार मंत्री यादव को मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर मौके से भाग गए। पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की गई है। पुलिस फरार आरोपी अक्षत दुबे उर्फ मान्या, अमिताभ दुबे उर्फ चंदू और अन्य की तलाश कर रही है। कोतवाली थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि मामले में पूछताछ की जा रही है। पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों की तलाश में लगाई गई है। उम्मीद है कि जल्दी आरोपी पकड़े जाएंगे।

घटना मंगलवार पौने 8 बजे गंजपारा की है। गुंडा बदमाश मंत्री यादव और अजय दुबे की पुरानी रंजिश चली आ रही है। करीब 9 महीने पहले विधानसभा चुनाव के आसपास मंत्री यादव ने अपनी गैंग के साथ मिलकर अजय दुबे को मारा था। मोहल्ले के लोगों ने अजय के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ की शिकायत की थी। उसी बीच मंत्री यादव अपने साथियों के साथ मिलकर अजय दुबे से मारपीट किया था। जेल से छूटने के बाद उसका बदला लेने के फिराक में था। वही मंत्री यादव अपने साथी के साथ गंजपारा में था। अजय का भतीजा अमिताभ दुबे और अक्षत दुबे उर्फ मान्या ने मंत्री यादव को गंजपारा में घेर लिया। दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई। लेकिन आरोपी अमिताभ और अक्षत ने चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार शुरू कर दिया। तीन से चार वार करने पर मंत्री यादव जमीन पर गिर गया। इसके बाद मौके से भाग गए। चाकू के हमले से घायल मंत्री यादव को अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के बीच उसकी मौत हो गई थी। जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर एवं जिला अस्पताल में पुलिस के अधिकारी, एसीसीयू के अधिकारी, क्राइम डीएसपी आदि पहुंचकर जांच प्रारंभ कर दिए थे।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button