अन्य जिलेछत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाईरायपुर
पीएससी प्रीलिम्स के रिजल्ट इसी माह, संशोधित मॉडल उत्तर भी होंगे जारी

रायपुर, छत्तीसगढ़// राज्य सेवा परीक्षा-2023 की प्रारंभिक परीक्षा पिछले महीने 11 फरवरी को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के रिजल्ट इसी महीने जारी होंगे। इसके साथ ही इस बार संशोधित मॉडल उत्तर भी जारी किए जाएंगे। इसे लेकर तैयारी की जा रही है। मुख्य परीक्षा यानी मेंस जून में आयोजित की जाएगी। राज्य सेवा परीक्षा कुल 242 पदों के लिए हो रही है। इस तरह से प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर मेंस के लिए 3630 उम्मीदवार क्वालिफाई करेंगे। स्टेट सिविल सर्विस एग्जाम के लिए इस बार करीब डेढ़ लाख आवेदन मिले थे। इनमें से करीब एक लाख 20 हजार उम्मीदवार प्रीलिम्स में शामिल हुए। पिछले दो बार से संशोधित आंसर भर्ती प्रक्रिया पूरी होने जारी की जाती थी। इससे उम्मीदवारों में नाराजगी थी।