छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने से जमा करने तक का प्रशिक्षण बीआईटी में हुआ संपन्न

दुर्ग, छत्तीसगढ़// ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को ऑनलाईन छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रक्रिया का प्रशिक्षण 17 जनवरी 2024 को बीआईटी दुर्ग में आयोजित की गई। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से प्राप्त प्रशिक्षण में ऑनलाईन आवेदन करना, आईडी पासवर्ड रिकवर करना, प्रस्ताव, स्वीकृति लॉक करने की प्रक्रिया एवं छात्रवृत्ति स्वीकृत करते समय सावधानियों, आवेदन जमा करने/आवश्यक अभिलेख की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में छात्रवृत्ति से संबंधित उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया गया। प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर दुर्ग अरविंद कुमार एक्का, संयुक्त कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास दुर्ग हरवंश सिंह मिरी तथा महाविद्यालय, पालीटेक्निक, आईटीआई के प्राचार्य, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर उपस्थित हुए। अपर कलेक्टर द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित न हो, छात्रवृत्ति का कार्य समय-सीमा में करने हेतु संस्थाओं को निर्देशित किया गया। संयुक्त कलेक्टर द्वारा विद्यार्थियों के समस्याओं का निराकरण करने, विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र का परीक्षण उपरांत निर्धारित समय में प्रस्ताव कार्यालय में जमा करने हेतु संस्थाओं को निर्देशित किया गया।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button