मनेन्द्रगढ़

दिल्ली का किराया अब होगा कम,केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के प्रयास से – स्पेशल ट्रेन का तमगा हटा, स्लीपर कोच भी जुड़े

महेंद्रगढ,,,,जिला, एम,सी,बीअंबिकापुर निजामुद्दीन, निजामुद्दीन अंबिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 04044 तथा 04043 ट्रेन ऑन डिमांड स्पेशल ट्रेन अब साप्ताहिक रेगुलर ट्रेन के रूप में चलेगी l इसका पत्र रेलवे बोर्ड ने जारी कर दिया है इस ट्रेन से ट्रेन ऑन डिमांड स्पेशल टैग हटाने से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी,और एक भ्रम जो ट्रेन को बंद करने का फैलाया जाता था उससे भी लोगों को राहत मिली जिसे लेकर सरगुजा संसदीय क्षेत्र की सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह लगातार रेलवे बोर्ड एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से संपर्क में थी परिणाम स्वरूप जनहित में सार्थक परिणाम सामने आया ट्रेन ऑन डिमांड स्पेशल टैग हटाने से यह गाड़ी अंबिकापुर हजरत निजामुद्दीन अब रेगुलर साप्ताहिक यात्री ट्रेन के रूप में संचालित होगी तथा इसके किराए मैं भी कमी आएगी जिससे क्षेत्र वासियों को आर्थिक लाभ सुलभ हो सकेगा l श्रीमती सिंह के प्रयास से कम आय वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर दो सयनयान स्लीपर बोगी पूर्व में इसमें जोड़ी गई है, जिससे आम व्यक्ति भी कम पैसे में अपनी यात्रा सुलभ बना रहा है पिछले वर्ष 14 जुलाई 2022 को यह ट्रेन अंबिकापुर से हजरत निजामुद्दीन के लिए स्पेशल के रूप में चलाई गई थी जो की ट्रायल बेस पर चल रही थी उसे साप्ताहिक नियमित के रूप में चलने का आदेश आने से सरगुजा के लिए यह वरदान साबित हुआ और बीच-बीच में यह भ्रम फैलाया जाता था कि यह ट्रेन कभी भी बंद हो सकती है उसे पर पटाक्षेप हुआ

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button