2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन जिला कांग्रेस कमेटी कांग्रेस भरोसा यात्रा निकल जाएगी
मनेन्द्रगढ़जिला एम,सी,बी विधानसभा की यात्रा हल्दीबाड़ी चिरमिरी से 11:00 बजे प्रारंभ होगी जो बड़ी बाजार होते हुए खड़गवा के मझौली तिराहा से बरमपुर, अमाडांड, कदरेवा, मेरो, पाराडोल, लेदरी, झगराखांड होते हुए विवेकानंद कॉलेज के पास से राजीव गांधी चौक होते हुए गांधी चौक से होकर भगत सिंह तिराहे मनेंद्रगढ़ में शाम 4:00 बजे खत्म होगी जहां एक विशाल आम सभा का आयोजन किया जाएगा।
2 भरतपुर सोनहत विधानसभा की यात्रा नागपुर से प्रारंभ होकर बेलबहरा कठौतिया होते हुए लेदरी, खोंगापानी होकर भगत सिंह तिराहे मनेंद्रगढ़ में शाम 4:00 बजे खत्म होगी जहां एक विशाल आम सभा का आयोजन किया जाएगा।
समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता, निर्वाचित व मनोनीत जनप्रतिनिधियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस भरोसा यात्रा में शामिल होकर अपनी सहभागिता दर्ज करें निर्देशानुसार_अशोक श्रीवास्तव,अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी एम सी बी छ. ग.