मनेन्द्रगढ़

उत्कल के लोगों ने समाज के लोगों ने विधायक,विनय जायसवाल सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया

मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी,चिरमिरी एस ई,सी एल चिरमिरी क्षेत्र के मात्रात्मक त्रुटि के कारण 32 श्रमिकों के बर्खास्तगी के बाद विधायक डॉ विनय जायसवाल के द्वारा लगातार एस सी ई एल, प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन और पत्राचार के बाद भविष्य निधि (पीएफ) एवं पेंशन राशि मिलने पर आज सभी श्रमिक भाईयो और उत्कल समाज के प्रबुद्ध जनों ने “सम्मान समारोह” आयोजित कर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल को सम्मानित किया,विधायक ने कहा कि आप लोगो ने मेरा मान बढ़ाया उसका सदैव मैं ऋणी रहूंगा आप सभी का विशेष स्नेह, अपनत्व और आशीर्वाद ही मेरी ताकत है मुझे आज खुशी है की मैंने आप सभी के साथ मिलकर क्षेत्रवासियों के प्यार और आशीर्वाद से एक बड़ी जीत हासिल की है मैं हर पल,हर वक्त,हर निर्णय और हर परिस्थिति में क्षेत्र हित की लड़ाई सदैव लड़ता रहूंगा और गरीब जनता की लड़ाई लड़ता रहूंगा आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी चिरमिरी में विकास अभूतपुर रहेगा चिरमिरी की जनता का जो प्यार मुझे मिला उसे मैं सदैव नहीं भूल सकता हमेशा आप लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर यूं ही चलता रहूंगा

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button