विविध ख़बरें

सरदार वल्लभ भाई पटेल डूमर तराई थोक बाजार स्थित गणेश पंडाल में कल होगा महा आरती का आयोजन

रायपुर डूमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ अध्यक्ष श्री राम मंधान ने बताया कि गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस (8वां) वर्ष भी डूमरतराई में गणेश जी की स्थापना की गई है जहां उज्जैन स्थित महाकालेश्वर में होने वाली भस्मासुर आरती का सजीव झांकी प्रस्तुत किया गया है जो अत्यंत ही आकर्षक एवं मनोरम है।
भक्तगण गणेश पंडाल में ही महाकालेश्वर के भस्मासुर आरती का पुण्य प्राप्त कर रहे हैं।
कल गणेश पंचमी के अवसर पर गणेश समिति द्वारा महा आरती का आयोजन किया गया है।
डूमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ के व्यापारी का निबंध करते है की बड़ी से बड़ी संख्या में महर्षि में शामिल हो इस आयोजन को सफल बनावे।

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button