छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों का हाल बेहाल, भवन मरम्मत व निर्माण के लिए राशि स्वीकृत होने के बाद भी कई भवन जर्जर

रायपुर, छत्तीसगढ़// प्रदेश में पूर्व शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री पद छोड़ने से पहले 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की सिफारिश की थी, लेकिन 33 हजार शिक्षकों के भर्ती प्रक्रिया पर अब तक कोई फैसला नहीं हो सका है, जबकि 37 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली हैं। इसमें सहायक शिक्षक के ही 20 हजार से ज्यादा पद हैं। इसकी फाइल मंजूरी के इंतजार में अटकी है। इसके अलावा राज्य के 16% स्कूलों (4595 स्कूल) के भवन जर्जर हैं। सर्वाधिक 69% (984 स्कूल) रायगढ़ जिले के हैं। रायपुर के स्कूलों की भी स्थिति ठीक नहीं है। यहां 20% स्कूलों के भवन जर्जर हैं। इन भवनों की मरम्मत के लिए स्कूल जतन योजना के तहत पिछली सरकार में जर्जर भवनों की मरम्मत और नवीन कक्ष निर्माण के लिए लगभग 2 हजार करोड़ रुपए जारी किए गए थे। इससे प्रदेश के 30 हजार स्कूलों में मरम्मत, निर्माण आदि कराया जाना था, पर कितने भवनों की मरम्मत या निर्माण हुआ। विभाग के पास जानकारी ही नहीं है।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button