छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

चिखलाकसा में 50 से अधिक महिला पुरुष युवा हेमत पटेल के नेतृत्व में जोन स्तरीय प्रतियोजित में हुए शामिल।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष हेमंत पटेल के नेतृत्व में जोन स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने 50 से अधिक खिलाड़ी पहुंचे जिसमें चिखलाकसा के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। तथा चिख़लाकसा का नाम रोशन किया। जोन स्तरीय प्रतियोगिता में कबड्डी ,खो-खो ,बाटी ,भंवरा रस्साकशी एवं गेड़ी फुगड़ी ,बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़िया खेल का आयोजन किया गया जिसमे चिखलाकासा के प्रतिभागी प्रशांत पटेल भौरा में प्रथम स्थान और तोमेश्वर प्रथम रहे। कुणाल कड़पति 100 मीटर दौड़ में प्रथम ,बाटी में हेमंत पटेल अमित डोमेंड्र नंद कुमार प्रथम ,रस्साकसी में सतीश सोनी ,अमित गंगबोर ,ईगल ,सौरभ ,शुभम प्रथम स्थान प्राप्त किया। गिल्ली डंडा में राकेश साहू एवम अन्य साथियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । वही कब्बड़ी में लड़कियों मे वंदना ,सुनीता, मनीषा,नूतन कल्याणी एवम अन्य साथियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पूरे प्रतियोगित के मुताबिक जोन स्तरीय प्रतियोगिता में चिखलाकसा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। खेल का समापन डौंडीलोहारा में हुआ राज्य युवा मितान क्लब के अध्यक्ष अमन पटेल ने भूपेश सरकार की कार्य योजना की तारीफ की और कहा ऐसे क्लब बनाकर सरकार छत्तीसगढ़िया परंपरा और प्रतिभागियों को आगे लाने का काम कर रही है जिसके लिए भूपेश सरकार का धन्यवाद किये।

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button