अन्य राज्यछत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

स्व. श्री हेमचंद यादव के परिवार से आशीर्वाद लेने पहुंचे लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू।            

दुर्ग छत्तीसगढ़// दुर्ग की राजनिति में एक विशेष स्थान एवं सम्मान रखने वाले स्वच्छ एवं निष्पछ नेता स्व श्री हेमचंद यादव जी के परिवार से आज मुलाकात कर आशीर्वाद लेने दुर्ग के कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू पहुंचे। दुर्ग लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू को लगातार आम जनो का पूर्ण सहयोग एवं चुनाव में साथ देने हेतु सैकड़ो लोगो का समर्थन मिल रहा है दुर्ग लोकसभा की 9 विधानसभा से प्रतिदिन सैकड़ो युवा एवं मतदाता मुलाकात करने राजीव भवन एवं उनके निजी निवास पहुंच रहे है, आज प्रातः राजेंद्र साहू ने सर्वप्रथम दुर्ग के जन प्रियनेता रहे स्व श्री हेमचंद यादव जी के परिवार से मुलाकात कर बड़ो का आशीर्वाद लिया एवं छोटो के साथ स्नेह बाटा, स्व हेमचंद यादव के पारिवारिक जनो एवं हेमचंद यादव जी से राजेंद्र साहू का प्रगाढ़ संबंध रहा है, पूर्व में भी राजेंद्र साहू पूर्व मंत्री स्व. श्री हेमचंद यादव एवं परिवार जनोँ से तीज त्योहार एवं अन्य पर्वों में आशीर्वाद लेते रहे है, आज भी राजेंद्र साहू उनके निजी निवास जा कर स्व. हेमचन्द यादव के परिवार जनोँ में उनकी माता जी, उनकी पत्नी, छोटे भाई एवं भाभी एवं अन्य परिवार जनो से आशीर्वाद लिये।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button