छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

दीवाली में धान की बाली लगाना प्रतीक है, सुख और समृद्धि का।

दीवाली पर बूढ़ातालाब के किनारे लगा धान की बाली का बाजार
दुर्ग छत्तीसगढ़// दीवाली में सुख और समृद्धि के लिए धान की बाली लगाने की परंपरा है। इसलिए यहां इसकी खूब बिक्री होती है। इस बार राजधानी बूढ़ातालाब के किनारे बड़ा बाजार लगा है। हालांकि आमापारा, जयस्तंभ चौक, शारदा चौक, शंकरनगर के अलग-अलग इलाकों में भी इसकी दुकाने लगी है। बूढ़ापारा तालाब के किनारे धान का झूमर लगाने वाली नंदनी ने बताया कि इसकी कीमत कम से कम 50 रुपए और अधिक 200 रुपए है। धान को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इस वजह से लोग अपने घर के बाहर इसे लगाते हैं।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button