छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
सीजीपीएससी की ओर से सिविल जज के अभ्यर्थियों का दो चरणों लिया जाएगा साक्षात्कार

दुर्ग छत्तीसगढ़// छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की ओर से सिविल जज (व्यवहार न्यायधीश) के अभ्यर्थियों साक्षात्कार लिया जाएगा। इसके लिए आयोग ने शेड्यूल जारी कर दिया है। चयनित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दो चरणों में 2 से 5 जनवरी और 8 से 11 जनवरी के बीच होगा।
अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से पहले दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा, इसके लिए साक्षात्कार के एक दिन पहले सुबह 10 से दोपहर 1 बजे और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित है। साक्षात्कार का आयोजन सुबह 9.30 बजे और दोपहर 1.30 बजे तक आयोग कार्यालय में होगा। बता दें कि सीजी पीएससी की ओर से सिविल जज के 48 पदों के लिए इस साल 27 जून को परीक्षा कराई गई थी। परिणाम अगस्त माह में जारी किया गया। जिसमें प्राप्त अंकों के आधार पर 152 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए चुने गए हैं।