ब्रेकिंग न्यूज:– सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत, सुने मकान पर हुई चोरी!







आदर्श सहेली कलेक्शन के व्यापारी शांति लाल कांकरिया के सुने मकान में हुई चोरी,
घटना स्थल:– महावीर कॉलोनी वॉर्ड क्रमांक 38 दुर्ग,
घटना:– बुधवार सुबह 03.00 बजे 25/06/2025
शांति लाल कांकरिया के मामा से मिली जानकारी अनुसार शांति लाल कांकरिया अपने पूरे परिवार के साथ राजस्थान किसी काम से सोमवार को रात्रि 09.00 ट्रेन से रवाना हुए, उत्तमचंद भंडारी (मामा) का कहना है कि मुझे पड़ोसी के द्वारा फोन के माध्यम से चोरी होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर, थाना में सूचना दी, पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल पहुंची, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोर बाथरूम की खिड़की को तोड़कर अन्दर प्रवेश हुए, सभी रूम की अलमारी का लॉकर तोड़कर कीमती सामान और कुछ नगदी रकम चोरी होने की संभावना जताई जा रही है, डॉग स्कॉर्ट टीम एवं क्राईम ब्रांच टीम अज्ञात चोर की पता तलाश कर रही है,