छत्तीसगढ़रायपुर

कॉमनवेल्थ फेंसिंग में 15 साल की रीबा ने देश को दिलाया रजत पदक।

Ind24tv.com// न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में चल रहे कॉमनवेल्थ फैसिंग (तलवारबाजी) चैम्पियनशिप के एपी इवेंट के टीम चैम्पियनशिप में रायपुर की रीबा बेन्नी ने देश को रजत पदक दिला दिया। क्राइस्टचर्च की इस प्रतियोगिता में भाग लेने गए 5 सदस्यीय भारतीय टीम मे रीबा के अलावा बिलासपुर की पाली साहू, केरल से निवेदिया नायर, पंजाब से गुरसिमरन कौर और हरियाणा से सेजल गुलिया शामिल थी। रीबा ने महज 15 साल की उम्र में अंतराष्ट्रीय पदक जीतकर देश की पहली सबसे कम उम्र की महिला पदक विजेता बनने का गौरव भी हासिल कर लिया है। इतना ही नहीं रीबा ने ईपी के व्यक्तिगत इवेंट अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में नवमां स्थान भी हासिल कर लिया है।

क्या है ईपी इवेंट

इस इवेंट में तलवार से विरोधी खिलाड़ी के शरीर से लेकर पैर तक के बॉडीपार्ट को टच करने से ही पॉइंट मिलता है इसमें अपने बेहतरीन फुटवर्क और 5 फीट 7 इंच ऊंचाई का फायदा उठाते हुए देश के लिए सर्वाधिक स्कोर किया

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button