छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कब्रिस्थान के पिछे मोहल्ले में हुआ मर्डर,,आपसी विवाद के चलते हुआ घटना!

दुर्ग कोतवाली थाना छेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 37 दुर्ग कब्रिस्थान के पिछे मोहल्ले में हुई चाकूबाज़ी की घटना, जानकारी के मुताबिक आरोपी और मृतक के बिच किसी बात को लेकर आपसी विवाद चल रहा था, मंगलवार की देर रात्रि लगभग 10.30 को मृतक शंकर यादव को आरोपी के द्वारा कई बार चाकू से हमला किया, हमला करने के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया, आस पास के कुछ लोगो ने मिल कर मृतक को अस्पताल ले गए, इलाज के दौरान मृतक शंकर यादव की मृत्यु हो गई, मृतक शंकर यादव प्राइवेट ड्राइवरिंग का काम करता था, मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच कर, मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी की जानकारी निकल रही है, संदेह के आधार पर पुलिस कुछ से पूछताछ कर रही है, जल्द ही मामले का खुलाशा करेंगी कोतवाली पुलिस…