विविध ख़बरें

मनेंद्रगढ़ विधायक, चिरमिरी महापौर के द्वारा पहली बार सावन माह के अंतिम सोमवार को भव्य त्रिशूल यात्रा का हुआ आगाज.

चिरमिरी । शहर और मनेन्द्रगढ़ विधनसभा के विधायक डॉ विनय जायसवाल एवं चिरमिरी की प्रथम नागरिक श्रीमती कंचन जायसवाल के द्वारा पहली बार सावन माह के अंतिम सोमवार को विशाल रूप में महादेव शंकर की प्रतिमा स्थापना से पूर्व त्रिशूल यात्रा निकाल कर पुरे शहर को हर हर महादेव के रंग और उनके नारों से गूंजता हुआ दिखा पुरे विधानसभा स्तरीय इस विशाल यात्रा को सभी ने सराहा और व्यक्ति भगवान भोले की धुन में थिरकता हुआ दिखा.. विधायक मनेंद्रगढ़ ने इस पुरे आयोजन की जानकारी देते हुए बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन पर्व के पवित्र माह को हम सभी अपने साथियों के भगवन भोले की मंत्रो उच्चारण कर रहे है पर इस बार हमारे शहर चिरमिरी को एक अलग पहचान दी जा रही है शहर के हजारों श्रद्धालुओं की यह वर्षो पुरानी मांग थी की हल्दीबाड़ी में हिरागिरि पहाड़ में स्थित पंचवटी मंदिर में देवों के देव महादेव शिव की प्रतिमा स्थापना के प्रथम कार्य में उनके त्रिशूल की स्थापना की जा रही है जो इस शहर और इन प्राचीन मंदिर को एक अलग पहचान देगी इस तारतम्य में हमारी त्रिशूल यात्रा का आगाज हम चिरमिरी शहर के डोमनहिल क्षेत्र में स्थापित माँ काली के चरणों वंदन कर कर रहे है । जो डोमनहिल से गोदरिपारा क्षेत्र होते हुए बड़ा बाजार से हल्दीबाड़ी के काली मंदिर स्थल होकर पंचवटी पहाड़ तक जाएगी इस यात्रा में सभी श्रद्धालुगण शिव के त्रिशूल को अपने कांधो पर रख कर प्रचीन मंदिर में स्थापित करेंगे । मै इस धार्मिक अयोजन को राजनीती रूप नहीं देना चाहता पर यह सोचने का विषय है की पूर्व की सरकार और उनके नुमाइंदों ने कभी इस ओर सुध नहीं ली वह लोग मात्र भगवन श्री राम के नाम पर राजनीती करते है जिसका जीत जागता दृश्य पुरे देश में देखने को मिल रहा है । बहरहाल इस भव्य आयोजन में हजारों की संख्या में महादेव के भक्तों ने अपनी उपस्थिति देकर इस माह के अंतिम सोमवार को और भव्य रूप दे दिया निर्धारित त्रिशूल यात्रा अपने निर्धारित समय से लगभग 1 घण्टे विलंब से निकली और जो अपने निर्धारित मार्ग होते हुए संध्या 5 बजे पंचवटी पहाड़ पर पहुची जहाँ देश के कई राज्यो से आये पुजारियों ने भगवान शिव के मंत्रो उच्चारण करते हुए पूरा अर्चना कर महादेव के त्रिशूल की स्थापना को अंतिम रूप दिया ।

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button