दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मूल्यवान कंपनी बनी एनवीडिया

Ind24tv.com// अमेरिकी चिप मेकर एनवीडिया के शेयरों में पिछले कई महीनो से जारी ऐतिहासिक रैली में लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। एक बार फिर से उसके शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई और उसके साथ ही कंपनी ने एक नया बेमिसाल रिकॉर्ड भी बना दिया। एनवीडिया अब एम कप के लिहाज से एप्पल को पीछे छोड़कर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को एनवीडिया का एक शेयर 5.2 फ़ीसदी उछलकर 1224.40 डॉलर के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया इसके साथ ही एनवीडिया की वैल्यू अब 3 ट्रिलियन डॉलर के पार निकल गई है। ऐसा पहली बार हुआ है जब एनवीडीया का एम कैप 3 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा हुआ है। अभी 3 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा एम कप रखने वाली कंपनियां दुनिया में सिर्फ तीन है।
दुनिया की तीन सबसे बड़ी कंपनियां
कंपनी मार्केट cap.com के अनुसार अभी माइक्रोसॉफ्ट 315 ट्रिलियन डॉलर की वैल्यू के साथ दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है वही और वीडियो 3.01 ट्रिलियन डॉलर की वैल्यू के साथ दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। एप्पल अप 3.003 ट्रिलियन डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर है चौथा नंबर गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट का है।