
वित्त मंत्री द्वारा पेश 2024-25 के पहले पूरक बजट में राशि का प्रावधान, नवा रायपुर में 36.81 करोड़ की लागत से बनेगी नई साइंस सिटी
रायपुर, छत्तीसगढ़// प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोमवार को विधानसभा में 7 हजार 329 करोड़ से ज्यादा का अनुपूरक बजट पेश किया। 2024-25 के इस पहले अनुपूरक बजट में सरकार की कई बड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए राशि का प्रावधान किया गया है। मंगलवार को बजट पर चर्चा के बाद इसे पारित किया जाएगा। बजट में नवा रायपुर में 36 करोड़ 81 लाख की लागत से प्रस्तावित साइंस सिटी निर्माण के लिए भी राशि रखी गई है। वित्त मंत्री ने विधानसभा में जो पूरक बजट पेश किया है उसमें सड़कों की मरम्मत के लिए 150 करोड़ की राशि रखी गई है। इसी तरह महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित महिलाओं को राशि के भुगतान के लिए क्रमशः 2450 करोड़ एवं 588 करोड़ की राशि रखी गई है। इलेक्टिक वाहनों की सब्ब्सिडी भुगतान के लिए 20 करोड़ की राशि का प्रावधान बजट में किया गया है।
कौशल्या विहार में थाने के लिए 50 लाख
कौशल्या विहार कॉलोनी में नवीन पुलिस थाना की स्थापना के लिए 65 नए पदों के सृजन की मंजूरी देते हुए 50 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। इसी तरह नवा रायपुर अटल नगर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय की स्थापना के लिए 6 पदों की मंजूरी देते हुए 10 लाख रुपए का प्रावधान बजट में किया गया है।