छत्तीसगढ़राजनांदगांवविविध ख़बरें
अहिंसा ही परम धर्मः भगवान महावीर के जियो और जीने दो का संदेश देते हुए निकाली शोभायात्रा

राजनांदगांव, छत्तीसगढ़// भगवान महावीर की जयंती पर जैन समाज के लोगों ने रविवार को सुबह नौ बजे जैन बगीचा से शोभायात्रा निकाली। सकल जैन श्रीसंघ समाज के अध्यक्ष मनोज बैद ने बताया कि भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अंतर्गत शोभायात्रा निकाली गई। शहर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए स्टेशन रोड पर स्थित स्तंभ में जैन धर्म का ध्वज समाज फहराया गया। इस दौरान भगवान महावीर के जियो और जीने दो, अहिंसा, सत्य का संदेश दिया गया।