छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाईविविध ख़बरें

10 फरवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस।


शिशुओं को कृमि गोली आधा करके खिलाएं : डॉ. आशीष

दुर्ग छत्तीसगढ़// प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में मितानिनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति और शिशु संरक्षण माह के संचालन के लिए प्रशिक्षण दिया।

10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। 16 फरवरी से शिशु संरक्षण माह के पखवाड़े का संचालन किया जाएगा। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा ने कहा कि कृमि से बचाने के एलबेंडाजोल की दवा सामूहिक रूप से 10 फरवरी को जरूर खिलाएं। 1 से 2 वर्ष तक के बच्चों को आधा गोली पीसकर मां के दूध में देना चाहिए। 2 से 19 वर्ष के सभी बच्चे जो आंगनबाड़ी, स्कूलों और कालेज के प्रथम वर्ष में पढ़ रहे हैं, उन्हें दवाई खिलाई जाए। कृमि से बच्चे सुस्त एवं चिड़चिड़ा रहता हैं। खून की कमी का प्रमुख कारण पेट में कृमि है।

बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर कृमि का विपरीत प्रभाव पड़ता है। इसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी मेश्राम का मार्गदर्शन रहा। कार्यक्रम को मेडिकल आफिसर डॉ. भुनेश्वर कठौतिया, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व सीटी प्रोग्राम मैनेजर विवेक मिंज, बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपर वाइजर सैय्यद असलम और एलएचवी आर. विश्वास ने भी संबोधित किया।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button