छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
घायल मिले व्यक्ति की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस!

दुर्ग। घायल अवस्था में पड़े मिले व्यक्ति को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पदमनाभपुर पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। पुलिस के मुताबिक पोटिया चौक के पास रोड के किनारे आकाश गजभिए उर्फ अंशु 38 वर्ष पिता केदार गजभिए निवासी पोटिया कला घायल अवस्था में गुरुवार की शाम को पड़ा हुआ था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल आकाश को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक आकाश के गले, सिर आदि में चोटे थी। पुलिस ने बताया कि आकाश ई रिक्शा चलाता था। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं,मामले की जांच में जुटी पुलिस!