छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

शासकीय नेमीचंद जैन कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय जन भागीदारी समिति अध्यक्ष रवि जायसवाल के प्रयासो से महाविद्यालय की कक्षाओं का हो रहा है डिजिटलाइजेशन ।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्ली राजहरा। शासकीय नेमीचंद जैन कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय दल्ली राजहरा की कक्षाएं बहुत जल्द डिजिटल स्मार्ट क्लास क्लास है के रुप में परिवर्तित होने जा रही है। डिजिटलाइजेशन/आनलाईन के इस नये युग में जब हर तरफ डिजिटल तकनीक का इस्तमाल हो रहा है, शिक्षा के क्षेत्र में भी यह तकनीक क्रांतिकारी परिवर्तन ला रहा है। डिजिटल आनलाईन स्मार्ट क्लास के माध्यम से विद्यार्थियों को विश्वस्तर के विषय विशेषज्ञो से अपने विषयो को समझने में बहुत आसानी हो रही है वही उनके ज्ञान में भी अभूतपूर्व बढ़ोतरी हो रही है। डिजिटल तकनीक के इन्ही विशेषताओ को ध्यान में रखते हुए शासकीय नेमीचंद जैन कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के जन भागीदारी समिति के वर्तमान अध्यक्ष रवि जायसवाल , जो इसी महाविद्यालय के पूर्व छात्र रह चुके व छात्र जीवन से ही सामाजिक कार्यो में सक्रिय रहकर महाविद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहते थे।
आज जब वे महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष है ऐसे में उनके द्वारा समिति के मद से महाविद्यालय की तीन कक्षाओं में डिजिटल आनलाईन स्मार्ट बोर्ड लगवाकर महाविद्यालय की कक्षाओं को स्मार्ट क्लास के रुप में विकसित करने का प्रशंसनीय कार्य आरंभ किया गया है। उनके द्वारा स्मार्ट क्लास के माध्यम से संपूर्ण महाविद्यालय की कक्षाओ को डिजिटल तकनीक से जोड़कर विद्यार्थियों के शिक्षा व ज्ञान को उच्च स्तर तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।आज महाविद्यालय के जिन तीन कक्षाओं में डिजिटल आनलाईन स्मार्ट बोर्ड लगाया गया है उन तीनो कक्षाओं का निरीक्षण समिति के अध्यक्ष रवि जायसवाल के साथ महाविद्यालय के प्रिंसिपल अरुण कुमार , प्रोफेसर धर्मेंद्र सिंह द्वारा किया गया है।

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button