छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

दुर्ग नगर निगम की अनदेखी से लोगों को यातायात में हो रही परेशानी! सड़क को बाधित करने वालों पर नहीं की जा रही कोई कार्यवाही

दुर्ग, छत्तीसगढ़// दुर्ग नगर निगम की अनदेखी कह लो या किसी की मेहरबानी से शहर की मुख्य मार्ग पर कब्जा कर रोजाना यातायात बाधित कर आम जनता को परेशान कर रहे लोगो पर अब तक दुर्ग निगम कोई कार्यवाई नही कर सका, सड़क के एक तरफ ट्रांसपोर्टर तो दूसरी तरफ अवैध मटेरियल संचालित दुकान से आवागमन हो रहा प्रभावित, सड़क बाधित कर आम जनता को परेशानी में डालने वाले पर अब तक कोई भी करवाई नही की गई नतीजन लोग जबरन ट्रैफिक में फस कर परेशान होते आ रहे है, बिना गाइड लाइन के स्कूल परिसर की बिल्डिंग में ही कबाड़ी, ट्रांसपोर्टर, बिल्डिंग मेटेरियल दुकानों ने डेरा जमाया रखा है।

दुर्ग वार्ड 8 से चंडी मंदिर पहुंच मार्ग में सड़क की एक तरफ ट्रांसपोर्टर के लगेज बिखरे पड़े हुए है तो दुसरी तरफ सड़क किनारे लगी बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान का सड़क में फैली रेती से यातायात व्यवस्था बाधित हो रहा है जिसको देखने वाला कोई नहीं आम जनता बस इस सिस्टम क्या शिकार बन परेशान हो रही है, ना तो यहां दुर्ग यातायात विभाग की नजर है और ना ही दुर्ग नगर निगम की अवैध अतिक्रमण विभाग की टीम का पता, बस सभी नजर अंदाज कर व्यवस्था यू ही चलने देने पर मजबूर कर शहर की आम जनता को परेशान कर रही है।
बहरहाल अब देखना होगा की क्या दुर्ग निगम द्वारा इस अव्यवस्था पर कार्रवाई कर सड़क को बाधित कर रहे पर कार्रवाई करता है या फिर जनता की परेशानी से कोई सरोकार न रख बस अपनी आंख मूंद लेगा।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button