छत्तीसगढ़बिलासपुर

सतर्क रहे! बिना आईडी प्रूफ के पुलिस पर भी भरोसा करना हुआ मुश्किल, तीन बदमाशों ने खुद को पुलिस बताकर युवकों से किया लूटपाट

बिलासपुर, छत्तीसगढ़// सिविल लाइन थाने के सामने रविवार की सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने खुद को पुलिस बताकर युवकों से मोबाइल और पैसे लूट लिए। सिविल लाइन पुलिस ने लूट का केस दर्ज किया है। लिंगियाडीह दुर्गा नगर निवासी जैकी साहू रविवार को अपने दोस्त रितेश व डीगा के साथ बाइक पर घूमने निकला था। सुबह 4.30 तीनों मंदिर चौक के सामने पहुंचे थे। इसी बीच पल्सर क्रमांक सीजी 10 वाय 0353 पर सवार दो युवकों ने उन्हें रोका। एक ने 3 सवारी गाड़ी चलाने का आरोप लगाकर बाइक की चाबी छीन ली। दूसरा गांजा रखने का आरोप लगाकर तलाशी लेने लगा और जेब से 150 रुपए व मोबाइल निकाल लिए। गले से चांदी की चेन भी झटक ली। इसके बाद 20 हजार रुपए की मांग करने लगे। पैसा नहीं होने की बात कहने पर एक ने थप्पड़ जड़ दिया। अलग-अलग बाइक पर तीनों को बिठाकर सिविल लाइन थाने के सामने पहुंचे और 20 हजार रुपए की मांग करने लगे। यहां से मध्यनगरी चौक की ओर ले गए और सिम जैकी को देकर मोबाइल रख लिया। चहल पहल देखकर दोनों भाग निकले।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button