छग सशस्त्र बल के 133 पदों पर 1 जनवरी से भरे जायेंगे फॉर्म

दुर्ग छत्तीसगढ़// पुलिस मुख्यालय ने सहायक प्लाटून कमांडर नर्सिंग, हवलदार नर्सिंग, डॉग स्क्वॉड, पुलिस बैंड में सिपाही समेत 133 पदों पर रुकी भर्ती प्रक्रिया के लिए सूचना जारी कर दी है। 1 जनवरी से इन पदों के लिए आवेदन शुरू होंगे। 15 फरवरी तक फॉर्म भरे जा सकते हैं। अनारक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 साल है। आरक्षित वर्ग के लिए उम्र में छूट का प्रावधान है।
बता दें कि इन पदों के लिए अक्टूबर में वैकेंसी जारी की गई थी। इसके बाद आचार संहिता के कारण आवेदन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। भर्ती के लिए www.cgpolice.gov.in की वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते हैं। असिस्टेंट प्लाटून कमांडर नर्सिंग के 13, हवलदार नर्सिंग के 62, डॉग स्क्वॉड सिपाही के 5 और पुलिस बैंड सिपाही के 3 पद हैं। साथ ही मेल नर्स के 10, फिमेल नर्स 4, लैब टेक्नीशियन 1, फार्मासिस्ट के 13, नर्सिंग असिस्टेंट के 7, कंपाउंडर के 12 और ड्रेसर के 3, कुल 50 पदों पर भी भर्ती होगी।