छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

विद्युतीय मेंटेनेंस की वजह से, टाउनशिप में 26 से 30 तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

दुर्ग छत्तीसगढ़// बीएसपी के नगर सेवाएं विभाग के अंतर्गत टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा वार्षिक रखरखाव योजना के तहत टाउनशिप में विद्युतीय मेंटेनेंस और अनुरक्षण कार्य किए जा रहे हैं। इसके तहत टाउनशिप में 26 से 30 दिसंबर के बीच विभिन्न स्थानों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

26 दिसंबर को सेक्टर-7 और 8 के कुछ हिस्से, 27 दिसंबर
को सेक्टर-5 और इंदिरा प्लेस, 28 दिसंबर को सेक्टर-1
और सेक्टर- 2 व 6 के कुछ हिस्से, 29 दिसंबर को सेक्टर-7
के कुछ हिस्से और 30 दिसंबर 2023 को सेक्टर-6 के कुछ
हिस्सों में बिजली की आपूर्ति नहीं होगी। इन क्षेत्रां में सुबह
10 से दोपहर 1.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
मेंटेनेंस का काम मार्च 2024 तक जारी रहेगा। नगर सेवाएं
विभाग के टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने संबंधित
क्षेत्र के निवासियों से सहयोग की अपील की है।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button