छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

अवैध शराब बिक्री करते एक आरोपी गिरफ्तार, ग्राम चंदखुरी में कर रहा था बिक्री, थाना पुलगाव ने की बड़ी कार्यवाही।

दुर्ग// ज्ञात हो कि दिनांक 22.10.2023 को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि, एक व्यक्ति ग्राम चंदखुरी में शराब बिक्री कर रहा है, अवैध शराब की बिक्री पर कार्रवाई हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय राम गोपाल गर्ग दुर्ग के मार्गदर्शन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग शहर मणि शंकर चंद्रा के निर्देशन तथा थाना प्रभारी तपेश्वर सिंह नेताम के नेतृत्व में, सूचना मिलते ही पुलगांव पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचे, चंदखूरी के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। संदेही से पूछताछ करने पर अपना नाम पूनम निर्मलकर पिता रूपनारायण निर्मलकर, उम्र 32 साल, निवासी चंदखुरी का रहने वाला बताया। आरोपी के कब्जे से एक बोरी में अवैध रूप से 98 पौवा देशी मसाला कीमती 8580 रूपये एवं दूसरे बोरी में 20 पौवा देसी मदिरा प्लेन कीमती 1600 रुपए नगदी रकम 3800 रुपए जप्त किया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी तापेश्वर सिंह नेताम, ASI लखन साहू, थाना पुलगांव एवम ACCU टीम दुर्ग का विशेष योगदान रहा।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button