विविध ख़बरें

जन मुद्दाओं को लेकर धरना प्रदर्शन रैली कर ज्ञापन कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी बी,15 सितंबर सितंबर को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ब्लाक इकाई केल्हारी के तत्वावधान में एक दिवसीय क्षेत्रीय जन मुद्दाओं को लेकर धरना प्रदर्शन रैली कर ज्ञापन कार्यक्रम सफल पूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि मा. श्याम सिंह मरकाम राष्ट्रीय महासचिव गोंगपा एवं विधान सभा प्रत्याशी भरतपुर सोनहत हुए विशिष्ट अतिथि मा केवल मरकाम जिला अध्यक्ष एमसीबी,अमर सिंह परसते संभागीय संगठन मंत्री, तोषकुमार आयाम संभागीय सह सचिव एवं विधान सभा प्रभारी, रमेश बैगा जिला अध्यक्ष अजजा एमसीबी, केल्हारी ब्लाक अध्यक्ष सहित, भरतपुर ब्लाक के ब्लाक अध्यक्ष सुखलाल सिंह मराबी, मायाप्रताप सिंह परस्ते ब्लाक कार्यवाहक अध्यक्ष भरतपुर, ब्लाक उपाध्यक्ष कोटाडोल खेलन सिंह कुशरो बीरबहादुर सिंह, रामबहोर मरकाम,शिवकुमार मराबी, भैयालाल मराबी, रमेश नेताम, बालकरन कुशरो, राजू अगरिया, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी भरतपुर की ठीम केल्हारी पहुंच कर केल्हारी की प्रशासनिक अधिकारियों को क्षेत्रीय जन समस्याओं की चेतावनी पत्र देकर कहा गया की गरीबों पर भ्रष्टाचार ,जैसे कृत्य बंद करो, जनता का सेवक हो,सेवक बन कर काम करो कहा गया ।चल कलेक्टर गांव चल गांव में चल कर काम कर, कांग्रेस सरकार आपका तानाशाही अब नहीं चलेगा,गोंडवाना के लोग अब जाग चुके हैं।क्षेत्र के गरीबों की हक, और अधिकार के आर पार की लड़ाई गोंगपा अब लड़ने के लिए कमर कस ली है, कोई कसर नहीं छोडेगा।चलेगी आरी उडेगा धूल।न रहेगा पंजा ना रहेगा फूल।

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button