छत्तीसगढ़राजनांदगांव

राजनांदगांव ट्रैफिक पुलिस ने की कार्यवाही:– स्टाइलिश नंबर प्लेट वाले 107 वाहन चालकों पर ठोका 28300 जुर्माना

राजनांदगांव, छत्तीसगढ़// ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों पर नबंरप्लेट पर पद, नाम लिखवा कल रुतबा दिखाते हुए घूमने वाले कई लोगों पर चलानी कार्रवाई की है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता के तहत पुलिस ने आड़े तिरछे नंबर व स्टाइलिश नंबर प्लेट वाले दुपहिया वाहन चालकों पर जुर्माना किया है।

पुलिस ने बताया कि रविवार को कुल 107 वाहन चालकों पर नियम विपरीत गाड़ी चलने को लेकर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। इसमें आड़े-तिरछे नंबर व पद नाम लिखे वाले 14 वाहनों के चालकों से 4200 रुपए का जुर्माना किया गया। इसी तरह अन्य धाराओं में 93 वाहन चालकों पर कार्रवाई कर 28300 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।

ट्रैफिक नियमों का पालन करें जनता एडिशनल एसपी
एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि लोग अपनी पहुंच बताने के लिए पदनाम लिखवा कर वाहनों पर ट्रैफिक नियम की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इसलिए कार्रवाई की जा रही है। ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की गई है।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button