प्रतिष्ठित होटल व्यवसायी के भाई को मिली धमकी, जानिये पूरा मामला?

दुर्ग// मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के प्रतिष्ठित होटल व्यसायी के भाई को धमकाने का मामला सामने आया है. हालांकि घटना शनिवार रात की है. लेकिन मामले का खुलासा तब जब व्यसायी ने थाने पहुंचकर मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी करण गोस्वामी के खिलाफ धारा 296, 351(2) के तहत अपराध कायम किया है । वार्ड नंबर 25 गायत्री मंदिर निवासी नीरज नारायणी ने शिकायत दर्ज कराई थी। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि वो होटल व्यवसाय करता है। शनिवार रात करीब 10 बजे उसका छोटा भाई मानव नारायणी (13 वर्ष) अपने दोस्त के यहां से वापस घर आ रहा था। उसकी दौरान रास्ते में संतराबाडी निवासी करण गोस्वामी उसका रास्ता रोक लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उसके भाई ने विरोध किया तो आरोपी मानव को जान से मारने की धमकी देने लगा। इस पर उसके भाई अनहोनी की आशंका पर जोर-जोर आवाज लगाने लगा। इस पर आसपास के लोग अपने घरो से बाहर आ गए। उन्हें देखकर आरोपी मौके से भाग गया। इसके बाद घर पहुंचकर भाई ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इस पर परिवार वालों से सलाह-मशवरा कर मोहन नगर थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंच गया।