छत्तीसगढ़बालोद

विटामिन ए की कमी से बच्चों को बचाएं, नहीं तो बच्चे कई बीमारियों से हो सकते है ग्रसित

बालोद, छत्तीसगढ़// प्रदेश के हर जिले में शिशु संरक्षण माह मनाया जा रहा है। इसका प्रारंभ 19 जुलाई को हुआ जो की 23 अगस्त 2024 तक चलेगा, इसके अंतर्गत शिशु तथा माताओं के स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न बातों को ध्यान में रखकर दवाई वितरण किया जाता है साथ ही बच्चों के टीकाकरण को सुनिश्चित किया जाता है।

शिशु स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न ध्यान रखने योग्य बातें जैसे–
▪️09 माह से 05 वर्ष के बच्चों को हर साल विटामिन ए की दो खुराक 06 माह के अंतराल में दिलवाएं।

▪️नियमित टीकाकरण करवाएं व छुटे हुए बच्चों को टीके अवश्य लगवाएं।

▪️06 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में दो बार 1-1 मिली. आयरन सिरप अवश्य पिलवाएं।

▪️5 वर्ष तक के बच्चों का नियमित वजन कटाएं एवं अति गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कर उपचार करवाएं।

विटामिन-ए की खुराक के लाभ

विटामिन ए बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने तथा रतौंधी से बचाव में सहायता करता है, शिशु के शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायता करता है इसके अलावा शरीर में रक्त बनने में सहायता करता है।
न प्रतिरोधक क्षमता

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button