दुर्ग पुलिस ने लोगों के खोए हुए मोबाइल को ढूंढ निकालकर उनके मालिको को किया वितरण

दुर्ग, छत्तीसगढ़// दुर्ग पुलिस की टीम द्वारा जिले में लोगों के खोए हुए मोबाईल फोन को खोज निकालकर उन मोबाइल मालिको को वितरण किया गया। इस संबंध मे आवेदकों द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिस पर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से) द्वारा गुम मोबाईलों की पतासाजी कर आवेदकों को सुपुर्द करने करने के लिए निर्देश दिए गए थे। अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) ऋचा मिश्रा, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर, उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) हेमप्रकाश नायक के मार्गदर्शन में प्रभारी एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट दुर्ग निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय एवं थाना प्रभारी खुर्सीपार के नेतृत्व में एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को गुम हुये मोबाईलों को खोजकर संबंधित मोबाईल मालिको या धारकों को वितरण करने के लिए लगाया गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार वर्ष 2023-2024 के गुम हुये मोबाईलों से संबंधित आवेदन पत्रों के आधार पर अभियान चला कर अथक मेहनत एवं लगन से एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम द्वारा दुर्ग, भिलाई, राजनांदगाँव, बालोद, बेमेतरा एवं रायपुर क्षेत्रों में चल रहे कुल 170 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईलों, जुमला कीमती तकरीबन 35 लाख रूपये का बरामद किया गया, जिसे संबंधित आवेदकों को विधिवत वापस किया गया। उक्त कार्यवाही में एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही। दुर्ग पुलिस के सोशल एकाउन्ट (फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर) पर बरामद मोबाईल के IMEI नंबरों की लिस्ट अपलोड की गई थी जिससे मिलान कर संबंधित मोबाईल स्वामी एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट, कार्यालय सेक्टर 3 भिलाई से अपना मोबाईल प्राप्त कर लिए है, और कुछ लोगो के मोबाइल जो बच गए है, वे यहां आकर अपना मोबाइल फोन ले प्राप्त कर सकते है।



