वॉर्ड क्रमांक 37 से लंगूर सोनी निर्दलीय प्रत्याशी के मैदान में उत्तरने से मुख्य मुकाबला, शिव नायक और लंगूर सोनी के बीच, श्रद्धा सोनी उलझी त्रिकोणीय मुकाबले!

ind24tv.com/durg// नगर निगम चुनाव दुर्ग वार्ड नंबर 37 में एक बार फिर पूर्व कांग्रेसी नेता छत्तीसगढ़ मूल निवासी के पैरोंकार ध्रुव सोनी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं, आरंभ में वह कांग्रेस से उतरने का प्रयास कर रहे थे, परंतु इस बार कांग्रेस में टिकट वितरण में जिस तरह से गुटबाजी हुई, उसके कारण कई प्रत्याशियों के और पार्षदों की टिकट कट गई, ऐसे में ध्रुव लंगूर सोनी निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर गए हैं, और जिस तेजी से प्रचार अभियान को गति दे रहे हैं, उसे देखकर यही प्रतीत हो रहा है, कि इस वार्ड में पूर्व पार्षद श्रद्धा सोनी अब अपनी बातों से वार्ड की जनतो को मनाने में असफल साबित होगी!
प्रचार अभियान में आरंभिक पोस्टर बैनर साउंड सिस्टम जैसे प्रचार माध्यमों में शिव नायक और लंगूर सोनी तेजी से आगे बढ़ चुके हैं, वार्ड में जगह-जगह पोस्टर बैनर लग चुके हैं, वही श्रद्धा सोनी इस त्रिकोणी मामले में अभी पोस्टर बैनर में ही पिछड़ती जा रही है, वहीं वार्ड के वरिष्ठ लोगों की पसंद लंगूर सोनी वही युवा वर्ग की पसंद शिव नायक बन रहे हैं, वार्ड नंबर 37 में ऐसे परिवारों की संख्या बहुत ज्यादा है जो नगर निगम में कार्य करते हैं, ऐसे में नगर निगम में होने वाली परेशानियां प्रशासनिक समस्याओं के निराकरण के लिए अभी भी वार्ड की जनता लंगूर सोनी पर ही भरोसा करती है, वही 5 साल बाद फिर चुनावी मैदान में उतरे शिव नायक भी अब राजनीति में परिपक्व हो चुके हैं, युवा वर्ग उनके काफी नजदीक रहता है, ऐसे में युवा वर्ग वरिष्ठ जनों की पसंद में कहीं भी श्रद्धा सोनी उपयुक्त स्थान में नजर नहीं आ रही!
अतिक्रमण मामले में श्रद्धा सोनी का मौन रहना उसके लिए सबसे बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है बता दे कि वार्ड नंबर 37 के सीमा क्षेत्र से निकलने वाले नहर नाला में बने शासकीय पचरी घाट पर अब बुलडोजर चल चुका है, और वहां पर दीवार बन चुकी है, जिसका विरोध वार्ड पार्षद के नाते श्रद्धा सोनी को करनी चाहिए थी, परंतु उनके द्वारा इस बात का विरोध नहीं करने के कारण वार्ड नंबर 37 के सीमा क्षेत्र में पूर्व के पार्षदों के कार्यकाल में बने पचरी घाट का अस्तित्वं अब समाप्त हो चुका है, वही नगर निगम के कार्यों में वार्ड की जनता की मदद करने के मामले में श्रद्धा सोनी से ज्यादा सक्रिय लंगूर सोनी नजर आते हैं, तथा युवाओं के लिए उनके रोजगार के लिए प्रयासरत शिवनायक युवाओं की पसंद बन गए हैं, ऐसे में इस वार्ड से मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे पायेदान पर नजर आ रही है. अभि प्रचार में चार दिन शेष है ऐसे में श्रद्धा सोनी किस तरह से वापसी करती है या फिर रेस से बाहर होती है, आने वाला वक्त ही बताएगा……