इस बार सोने-चांदी के अलावा धनतेरस पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में हुई सबसे ज्यादा खरीदारी।

दुर्ग छत्तीसगढ़// धनतेरस पर शुक्रवार को ट्विनसिटी के बाजारों काफी भीड़ रही। सुबह 10 बजे के बाद पावर हाउस में जवाहर मार्केट, सुपेला में आकाशगंगा, दुर्ग में इंदिरा मार्केट, गोल बाजार, शनिचरी बाजार में भीड़ बढ़ी। दोपहर बाद भीड़ की वजह से पैदल चलना भी मुश्किल होता रहा। मध्यमवर्गीय लोगों के बीच जहां कांसे के बर्तन और चांदी के गहने की मांग रही, वहीं उच्च वर्गीय लोगों ने सोने और हीरे के गहने खरीदने को प्राथमिकता दी।
इसमें भी सफेद सोने के गहनों की खरीदी की गई। व्यापारियों ने बताया कि इस बार सोने-चांदी के अलावा ऑटोमोबाइल सेक्टर में ज्यादा खरीदारी हुई। इसके अलावा दुर्ग और भिलाई दोनों ही स्थानों में मोटर साइकिल और कारों की भी खरीदी की गई। कई लोगों ने पहले ही वाहन बुक कर लिए थे, उसकी धनतेरस पर डिलिवरी ली। जमीन के कारोबार में भी अन्य दिनों की तुलना में काफी वृद्धि रही।