प्रदेश सरकार फिर से शुरू करेगी सरस्वती साइकिल योजना

महतारी वंदन की 6वीं किस्त जारी, 70 लाख से अधिक महिलाओं को रक्षाबंधन की सौगात
जगदलपुर, छत्तीसगढ़// प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार जल्द ही चरण पादुका वितरण योजना और सरस्वती साइकिल योजना फिर से शुरू करने वाली है। जगदलपुर के कृषि महाविद्यालय परिसर में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की। जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री ने इस दौरान रिमोट का बटन दबाकर महतारी वंदन योजना की 6वीं किस्त की एक-एक हजार रुपए की राशि प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में भेजकर उन्हें रक्षाबंधन की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने गांव, गरीब और किसानों के विकास के लिए समर्पण को फिर दोहराया। मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम में कहा कि 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के मिशन में केन्द्र की मोदी सरकार का भरपूर सहयोग छत्तीसगढ़ को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पहले की भूपेश बघेल सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना का राज्यांश जमा नहीं करके 18 लाख गरीब बेघर लोगों को उनके पक्के घर बनाने के सपने को तोड़ दिया था।